16.10.2018 ,रायपुर
रायपुर / कंबल ओढ़कर घी पीना… यह मुहावरा यूं ही नहीं बना। छत्तीसगढ़ में एक कंबल वाले बाबा हैं जो कई मंत्रियों सहित गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का खास तौर पर इलाज करते हैं। इस कंबल वाले बाबा का एक अॉडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस अॉडियो में बाबा जी कांग्रेस के विधायक चिंतामणि महाराज को करोड़ों रुपये और सरकार बनने पर मंत्री पद का लालच देते हुए भाजपा प्रवेश करने को कह रहे हैं।
पाठकों को याद होगा कि कुछ माह पहले एक बाबा ने लगभग साढ़े दस किलो की कंठी-माला पहनकर विधानसभा में प्रवेश किया था और विधानसभा को तंत्र-मंत्र से बांधने का दावा करते हुए कहा था कि सरकार उसके टोने-टोटके से ही जीत पाएगी।