सिम्स के मेल ऑर्थोपेडिक वॉर्ड का वॉशरूम है ये
आप मजबूरी में भी मूतने जाना पसन्द नहीं करेंगे
अभी एक साथी से मिलकर आ रहे हैं
उसने कहा हाथ पैर चलते तो यहां नहीं जाता
ये हुआ सफ़ाई का मामला
अगली बात ये कि सिम्स के लोगों ने उससे पैसे मांगे है
एक्सरे कराने के 500 रुपए लिए
बहुत मांगने पर बिल दिया 350 का और कहा कि बाकी हम अपने चाय पानी के लिए रख ले रए हैं
रोज़ का 20 रुपए के हिसाब से छुट्टी के पहले बिस्तर का किराया भी देना पड़ेगा ऐसा सिम्स के लोगों ने कहा .