
बिलासपुर के श्रीकृष्ण हॉस्पिटल द्वारा कोरॉना के गंभीर संक्रमण वाले दौर में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का उल्लघंन करते पाए जाने की खबर cgbasket.in द्वारा प्रकाशित किए जाने के बाद बिलासपुर का स्वास्थ्य महकमा नींद से थोड़ा सा जागा है।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए संबंधित मामले में तीन दिनों के भीतर सपश्टिकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
कुछ दिनों से डॉ. संजय अग्रवाल द्वारा संचालित मंगला चौक स्थित श्रीकृष्ण हॉस्पिटल के स्टाफ को रात के वक्त संक्रमित बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकते देखा गया था। अस्पताल के इस कृत्य को हमने कैमरे में कैद किया और उसकी जानकारी CMHO साहब को दी थी परन्तु कार्रवाई नहीं की गई। Cgbasket में खबर प्रकाशित होने के बाद अन्य समाचार समूहों ने भी इस मामले की गंभीरता को समझा और और इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
मीडिया में मामला उछलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और उसने अस्पताल से जवाब मांगा है।