
कोरोना वायरस किसी सतह पर कितनी देर सक्रीय रहेगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि सतह किस किस्म की है.
बीबीसी ने लिखा है कि कठोर सतह जैसे दरवाज़े के हैंडल, लिफ़्ट के बटन या किचन स्लैब पर कोरोना वायरस 48 घंटों तक सक्रिय रह सकता है.
हालांकि पिछले कुछ रिसर्च में ये दावा किया गया है कि कोरोना वायरस को अगर अनुकूल माहौल मिले तो ये एक हफ़्ते तक सक्रिय रह सकता है.
कपड़े जैसी मुलायम सतहों पर ये अपेक्षाकृत कम समय तक सक्रिय रहता है.
मान लें कि आपके पास कोरोना वायरस से संक्रमित एक कोट है और आप इसे एक-दो दिन नहीं पहनते हैं तो इस वायरस को सक्रिय नहीं रहना चाहिए.
याद रहें कि कोरोना वायरस से संक्रमित किसी सतह को छू देने भर से आप भी संक्रमित नहीं हो जाते हैं.
इसके बाद ये विषाणु आपके मुंह, नाक या आंखों के जरिए आपके शरीर में दाखिल होना चाहिए.
इसलिए हमें अपना चेहरा छूना बंद कर देना चाहिए.