नियत श्रीवास
कोयलीबेड़ा। अपने गांव के वनक्षेत्र को बचाने जा बीड़ा उठाया वन सुरक्षा समिति ने। गतवर्ष से अवैध रूप में जंगल मे कास्तकारी कर रहे सचिव को पहले गाँव वालों ने चेताया व जँगल को नही उजाड़ने की चेतावनी दी जिस पर लिखित राजी देने के बाद भी कास्तकारी इस वर्ष भी जारी रखने पर वन सुरक्षा समिति व पूरे सुलंगी के ग्रामीणों ने पहले तो जंगल मे फसल को मवेशियों से चरा दिया व गड्ढे खोदकर 5 हजार से अधिक पौधे रोप दिए व वनों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।

वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष बिदेसिंह दुग्गा ने बताया कि उक्त कास्त करने वाला सचिव गाँव का निवासी भी नही जो वनक्षेत्र में नया कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। जंगलों को बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी है और समिति के माध्यम से यह कार्यवाही की गई है। पांच हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं। पूरे गांव से लोग आए हुए थे सभी ने मिलकर वनों को बचाने का संकल्प लिया है।