
कराते स्पर्धा में बालिकाओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
बिलासपुर/ जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर गोजू रयु कराते डू एसोसिएशन के द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर बडी कोनी के शा. माध्यमिक स्कूल में रखा गया जिसमें जिले के गोजू रयु कराते खिलाड़ियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया खासकर बालिकाओं ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि महिलाएँ किसी से कम नहीं हैं। यह हर क्षेत्र में आगे हैं और अपने बलबूते पर मुकाम हासिल कर सकती हैं।

इस प्रतियोगिता में कैडेट, सबजुनियर, जुनियर, सीनियर सभी वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ी मौजूद रहे छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते डू एसोसिएशन के प्रभारी व मुख्यप्रशिक्षक सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अतिथि के रूप में गोजु रयु कराते डू एसोसिएशन के जिला संरक्षक अभय शर्मा रहें उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक महिला मां बेटी बहन पत्नी के रूप में रहती है हमे सबसे ज्यादा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए जिससे बालिका व महिलाएँ और भी सशक्त हो सकेंगी।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में मोनिका पटेल, ज्योति वाधवानी, किरण लहरे, सरोज पटेल, सुशीला निर्मलकर, आरती यादव, जया साहू, मुकेश जोशी, मणीशंकर नेताम, कृष्णा कुमार मण्डल, रामनारायण पटेल, रामकिशन रहें उसी प्रकार द्वितीय स्थान में ज्योति यादव, मानषी गढ़ेवाल, श्वेता यादव, केशरी पटेल, ज्योति कुमारी, कोमल गुप्ता, संजना यादव, हेमलता निषाद, आदित्य गढ़ेवाल, अंश सिंह, दिलीप लहरें, राम पटेल, देवी निषाद, खिलेश निषाद, रहें उसी प्रकार काता में प्रथम स्थान मुकेश जोशी, सुशीला निर्मलकर, हेमा निषाद रहें काता में द्वितीय स्थान पर आदित्य गढ़ेवाल, मोनिका पटेल, जया साहू रही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिलासपुर गोजू रयु कराते डू एसोसिएशन के अध्यक्ष दिपेश मधुकर, उपाध्यक्ष रत्नादेवी नेताम, सचिव अंजली निषाद, कोषाध्यक्ष दुर्गेश पटेल, सदस्य सुखसागर निर्मलकर, हेमलता विश्वकर्मा उपस्थित रहे विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी दिया गया।