पत्रिका
मुंबई .
महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत ने रत्नागिरी जिले में तिवरे बांध टूटने के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहराया है । बांध टूटने से 18 लोगों की मौत हो चुकी है । मंत्री ने कहा कि केकड़ों ने बांध की दीवारों को कमजोर कर दिया था , जिसकी वजह से यह हादसा हुआ । मंत्री ने कहा कि किस्मत में जो लिखा है वही होगा । मंत्री तानाजी ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा गठित एसआइटी जल्द इस पर रिपोर्ट पेश करेगी और हमें जल्द ज्ञात हो जाएगा कि आखिर यह हादसा क्यों हुआ जल मंत्री के विवादित बयान । पर एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक कहा कि तानाजी एक बड़ी और भ्रष्ट मछली को बचाने के लिए तुच्छ केकड़ों पर आरोप लगाना चाहते हैं ? इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ।