बिलासपुर किशोरी के परिजनों ने शादी से इनकार किया तो प्रेमी युवक ने फांसी लगा ली । घटना गुरुवार रात कोनी थानांतर्गत ग्राम रमतला में हुई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है । कोनी पुलिस के अनुसार ग्राम रमतला निवासी सत्यम कुमार सूर्यवंशी पिता रामकिशुन ( 21 ) मजदूर था । पिछले 3 वर्षों से उसका गांव में रहने वाली सजातीय किशोरी से प्रेम संबंध था ।
किशोरी के परिजनों ने किशोरी का सत्यम से विवाह करने से इनकार कर दिया था । गुरुवार रात 2 बजे तक सत्यम ने परिजनों के साथ बातचीत की और अपने कमरे में सोने चला गया । रात में उसने गमछे से फांसी लगा ली । सुबह सत्यम की मांबीरसबाईउसे उठाने कमरे में गई तो फांसी पर सत्यम की लाश लटक रही थी । सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है ।
पत्रिका से …