
बिहार के चंपारण से पुलिस ने कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। चंपारण मे महातम गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद आज वे लगभग एक महीने लंबी जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत करने वाले थे। परंतु पुलिस ने थोड़ी देर पहले उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से प्रपट हुई है।
उन्होंने लिखा है, “आज बापू-धाम (चंपारण) में गांधीजी को नमन करके ग़रीब-विरोधी CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत होनी थी. समाज के सभी तबक़ों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद थे, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले सबको हिरासत में ले लिया है.”
बिहार के सभी प्रमुख शहरों से गुजरने वाली इस यात्रा में लगभग 50 सभाओं के होने की बात काही गई थी।
इस यात्रा के लिए कन्हैया कुमार ने एक नारा भी दिया था :- “सुनलो ओ जुमला सरकार, देश की जनता करे पुकार, नहीं चलेगा CAA-NRC-NPR, हमें चाहिए शिक्षा-रोजगार”.
इस यात्रा को शुरू होने से रोके जाने पर लोगों ने भितिहरवा गांधी आश्रम (चम्पारण) के बाहर शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है।