अभिव्यक्ति आंदोलन नीतियां मानव अधिकार राजनीति शासकीय दमन

कन्हैया कुमार को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, चंपारण से करने वाले थे जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत

kanhaiya kumar
फ़ोटो : ट्विटर

बिहार के चंपारण से पुलिस ने कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। चंपारण मे महातम गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद आज वे लगभग एक महीने लंबी जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत करने वाले थे। परंतु पुलिस ने थोड़ी देर पहले उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से प्रपट हुई है।

उन्होंने लिखा है, “आज बापू-धाम (चंपारण) में गांधीजी को नमन करके ग़रीब-विरोधी CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत होनी थी. समाज के सभी तबक़ों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद थे, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले सबको हिरासत में ले लिया है.”

बिहार के सभी प्रमुख शहरों से गुजरने वाली इस यात्रा में लगभग 50 सभाओं के होने की बात काही गई थी।

इस यात्रा के लिए कन्हैया कुमार ने एक नारा भी दिया था :- “सुनलो ओ जुमला सरकार, देश की जनता करे पुकार, नहीं चलेगा CAA-NRC-NPR, हमें चाहिए शिक्षा-रोजगार”.

इस यात्रा को शुरू होने से रोके जाने पर लोगों ने भितिहरवा गांधी आश्रम (चम्पारण) के बाहर शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है।

Related posts

सर्वोच्च न्यायालय में वनाधिकार कानून के तहत आदिवासी तथा परंपरागत वनवासियों के जंगल अधिकार को मान्यता देने पर केंद्र -राज्य सरकारों के ढुल मुल रवैये का छत्तीसगढ़ पी यू सी एल ने कडा एतराज़ किया है .

News Desk

झारखंड में 133 योजनाएं फिर भी आत्महत्या क्यों कर रहे हैं किसान

Anuj Shrivastava

भोपाल गैस त्रासदी के प्रभावितों पर हो रहा कोविड-19 का ज्यादा असर मरने वाले 14 में 12 हैं गैस काण्ड के पीड़ित

News Desk