केरल कॉडर के IAS और पिछले दिनों बाढ़ राहत कार्यक्रमों को लेकर चर्चा में रहे IAS कन्नन गोपीनाथन ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कश्मीर में चल रहे ब्लैकआउट और मौलिक अधिकारों के हनन का कारण देते हुए नौकरी छोड़ी है.
कन्नन ने केरल राज्य में कई अहम पदों पर काम किया है. वे पॉवर और अपरंपरागत ऊर्जा स्त्रोत विभाग के सचिव रहे हैं. कन्नन कलेक्टर भी रहे हैं.

एक मलयाली वेबसाइट ieMalayalam.com. को दिए इंटरव्यू में गोपीनाथन ने विस्तार से अपने इस्तीफे के कारणों के बारे में बताया.

गोपीनाथान ने आगे कहा, ‘सवाल ये नहीं है कि मैं क्यों अपनी नौकरी से इस्तीफा दे रहा हूं, दरअसल पूछा ये जाना चाहिए कि मैं कैसे इस वक्त अपनी नौकरी में बना रहूं.’

पिछले दिनों चर्चा में थे कन्नन
कन्नन पिछले दिनों डीएनएच प्रशासन के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के तौर पर बाढ़ पीढ़ितों की मदद करने के लिए चर्चा में थे. उन्हें रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन में एक्टिव तरीके से मदद करते देखा गया था. उन्होंने प्रशासन की तरफ से केरल सीएम डिजास्टर रिलीफ फंड को एक करोड़ रुपये का चेक भी दिया था.

वे रिलीफ कैंप में आम आदमी की तरह सामान पहुंचाते नजर आए थे. एक साथी अफसर ने उनकी पहचान मीडिया से शेयर की थी. इसके बाद वे खबरों की हेडलाइन्स बने थे.

नोट – ये लेख और तस्वीरें द क्विंट हिन्दी में प्रकाशित हो चुकी हैं हमने ये सामग्री वहीँ से ली है. मूल ख़बर का लिन्क नीचे दिया गया है.
https://hindi.thequint.com/news/india/ias-kannan-gopinathan-resign-over-kashmir-human-rights-ban?utm_source=moengage&utm_medium=push-notification