अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर 01 मई को ट्रेड यूनियन कौंसिल रायगढ़ द्वारा रैली एवं सभा का आयोजन किया जाएगा।ट्रैड यूनियन कौंसिल रायगढ़ की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मई दिवस पर 01 मई 2019 को सांय 5.00 बजे कर्मचारी संगठनों की रैली सत्ती गुड़ी चौक से प्रारंभ होगी जो रेलवेस्टेशन चौक, गांधी प्रतिमा चौक, सुभाष चौक, गद्दी चौक हंडी चौक, होते हुए पुनः सत्ती गुड़ी चौक पहुंचकर सभा मे तब्दील हो जाएगी
मज़दूरों के शोषण, अत्याचार, दमन और उत्पीड़न के खिलाफ133 वर्ष पूर्व सन 1886 में शिकागो में किये गए संघर्ष, बलिदान,त्याग और शहादत को याद करने के साथ साथ पूंजीवादी साम्राज्यवादी क्रूर व्यवस्था के खिलाफ सर्वहारा वर्ग के हितों की रक्षा तथा एक बेहतर, सुंदर, खुशहाल, समतामूलक, शोषण रहित समाज,राज्य,राष्ट्र व दुनिया के निर्माण के लिए संकल्प लेने का यह पवित्र दिवस है ।जिसे पूरी दुनिया में जोर शोर से मनाया जाता है।
बैठक में प्रदेश व देश की राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों का विश्लेषण करते हुए मई दिवस के महत्व को रेखांकित किया गया।यह मई दिवस काफी महत्वपूर्ण है।जीवन के मूलभूत मौलिक अधिकारों, संविधान,लोकतंत्र, राष्ट्रीय एकता व अखंडता, इंसानियत और मानवता की रक्षा करना आज मई दिवस के लिये सबसे बड़ा प्रश्न और चुनौती है।
ट्रेड यूनियन कौंसिल की बैठक में सभी कर्मचारी मज़दूर ट्रैड यूनियन संगठनों, सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं व जनसंगठनो से अपने अपने संगठन के बैनर झंडे के साथ मई दिवस की रैली व सभा में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने का आग्रह किया गया ।
बैठक में साथी गणेश कछवाहा ट्रेड यूनियन कौंसिल,एम एल साहनी,अमर सिंह बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन,अभिजीत गंगोपाध्याय एम आर एसोसिएशन,आर आर चौबे प्रगतिशील पेंशनर संघ,महादेव अग्रवाल पेंशनधारी कल्याण संघ,रतिदास महंत तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, शेख कलीमुल्ला तृतीय वर्ग प्रदेश कर्मचारी संघ, शौक़ी लाल सारथी ,कृपालु चौहान कोटवार संघ,विष्णु यादव,नुकुल सोम लघु वेतन कर्मचारी संघ, श्याम जायसवाल, पवन पाटिल,सुनील मेघमाला,संजय यादव, पीताम्बर, पुनिराम साहू,मकरध्वज एव भोगीराम साहू बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन आदि साथियों ने शिरकत किया।