आज आम्बेडकर चौक भिलाई पावर हाउस में परिनिर्माण दिवस के अवसर पर केंडल मार्च किया गया साथ ही आज के ही दिन अयोध्या में दंगा हुआ था जिसका विरोध किया गया सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर और उनके साथियों ने सविधान में सम्प्रभुत्व को विशेष स्थान दिया ताकी देश के सभी लोग एक साथ मिलजुल कर बराबरी के साथ रह सके कोई विशेष जाती के लोग उच नीच का भेद भाव न कर सके लेकिन वर्तमान में देश के अंदर उच नीच भेद भाव बढ़ते जा रहा है बल्कि दुश्मनी और कट्टरता का बीज बोया जा रहाहै,जो भविष्य में खतरे के घंटी का ऐहसास करा रहा है देश के हर जनता को इन खतरनाक परिस्थितियों से सचेत रहना होगा,भाईचारा को बरकरार रखना होगा, सविधान लागु होने से अब तक पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया बल्कि इसे बदलने की कवायद शुरू हो गई है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिये खतरे की घँटी है, मजदुर कार्यकर्ताओ ने परिनिर्माण दिवस के अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये
जी एन सिंह, आर एन यादव, राजदेव,सुरेंद्र मोहंती, मालती, चमेली, उतरा, विमला, नीरा, रामनाथ, सिवेन्द एव्म सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे
***