
आदिवासी पत्रकार लिंगा कोड़ोपी जो अतीत की पुलिस प्रताड़ना के कारण आजकल बहुत गंभीर हैं,
उन्हें जगदलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है,
रक्तस्राव के कारण उनका होमोग्लोबीन 3.5 हो गया था और वे किसी को पहचान नहीं पा रहे थे,
उन्हें दो दिन में 5 बोतल खून चढ़ाया गया है,
इसके बाद लिंगा कोड़ोपी को विशाखापटनम ले जाया जायेगा,
सोनी सोरी, लिंगा कोड़ोपी के साथ हैं, आज बेला भाटिया ने कुछ घन्टे लिंगा कोड़ोपी के साथ बिताये,
जिन साथियों ने उनके इलाज के लिये मदद भेजी है लिंगा कोड़ोपी ने उनका आभार किया है,