आंदोलन दलित मानव अधिकार राजनीति

आत्मदाह करने वाले युवक की लाश, सड़क पर रख कर किया चक्काजाम , जय चौहान ने किया था आत्मदाह / रायगढ 

11.02.2018

स्पीड न्यूज़ , रमेश पत्रकार की रिपोर्ट 

कोंग्रेस परिवर्तन यात्रा के दोरान आत्म दाह करने वाले जय चौहान की लाश के आज रायगढ़ पहुचने पर उसे सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया गया बाद में पुलिस अधिकारियों व्दारा समझाये जाने पर जाम वापस लिया गया विदित हैं की 21 जनवरी को जय चौहान ने भूपेश बधेल की यात्रा के दोरान प्रशासन के विरोध में अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी जिसे आनन फानन में इलाज के लिये रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया ओर दस दिनो तक चले इलाज के बाद इंफेक्शन से उसकी मौत हो गयी जय चौहान अपना मकान तोडे़ जाने से व्यथित था,.

आज उसकी लाश के रायगढ़ पहुचने पर आक्रिोशित लोगों ने बोईरदादर में घंटो चक्का जाम कर दिया जिसे पुलिस ने समाप्त कराया।

काग्रेंसी नेताओ का कहना हैं की उसका मकान गौचर जमीन पर बना हुआ था जिसका पटवारी से सांठगांठ कर कूटरचित पट्टा तैयार करा उसे बेघर कर दिया गया था जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिये । आत्मदाह के इस मामले को लेकर जिले की राजनीति में उबाल आना तय हैं इस मामले में प्रशासन की भूमिका को लेकर सवाल उठते रहें हैं

? *रमेश पत्रकार/9425252176*

https://youtu.be/uvh4hmQ4qxg
पुरा विडीयो देखने के लिऐ यहाॅ क्लिक करे और विडीयो के निचे लाल बटन दबा करSubscribe करे और स्पीड न्यूज से जूड़े.

Related posts

लेनिन के आदर्शों पर भगत सिंह के भरोसे और ख़ुद को फाँसी नहीं गोली से उड़ाने की लिखित अपील.

News Desk

हिंदीविश्वविद्यालय ने जेएनयू छात्रों के समर्थन में निकाला मार्च

Anuj Shrivastava

खरसियां किडनी कांड , प्रशासनिक जांच और राजनीतिक असक्रियता से दुखी परिजन .

News Desk