
बिलासपुर के चिंगराजपारा इलाके में प्रभात चौक के पास आज, शुक्रवार की रात 10:30 बजे के लगभग एक बन्द घर में आग गई।
मोहल्ले वालों से मिली सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
घर पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि यहां अनीश मसीह नाम की महिला रहती हैं। लोगों ने बताया कि वे काम से बाहर आती जाति रहती हैं और फिलहाल शायद कुछ दिनों से घर पर नहीं हैं।


फायर ब्रिगेड के लोगों ने ताला तोड़कर आग बुझाई। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।
घर पर रखा बेड, LED टीवी, गद्दे वगैरह जलकर खाक हो गए हैं


आग पर काबू पा लिया गया है। कोई घायल नहीं हुआ है।