शासन के निर्देशानुसार 1 से 15 अक्टूबर के बीच प्रदेश के सभी स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें शास.प्राथ./माध्य.शाला गंज कोटा,वि.खं.-कोटा में दिवसवार प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया था,इनके अंतर्गत दिनाँक 14/09/19 को पत्र लेखन दिवस पर बच्चों के द्वारा अपनें वार्ड पार्षद को पीने के पानी व्यवस्था के लिये सिंटेक्स और अन्य संसाधन के लिये पत्र लिखकर सौंपा गया था,जिससे प्रभावित होकर वार्ड नं.10 के पार्षद श्रीमती मंजू(छोटा)साहू जी के द्वारा अपनें पार्षद निधि से शाला को 1 सिंटेक्स,1 आलमारी,1 टेबल व 20 नाग कुर्सी प्रदान किया गया,पार्षद से फोन पर बात करनें से बताया कि स्कूल के शिक्षक व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजक राजकुमार कोरी जी के स्कूल के प्रति लगन व मेहनत को देखकर स्कूल को एक अच्छा वातावरण प्रदान करनें के लिये मैंने एक छोटा सा सहयोग किया है,शाला विकास के सहयोग के लिये मैं हमेशा तत्पर हूँ।।।
Next Post
मज़बूती का नाम महात्मा गांधी, बिलासपुर में हुई संगोष्ठी पर एक नज़र
Fri Oct 4 , 2019
बिलासपुर. शहर का लखीराम ऑडिटोरियम निर्माण प्रक्रिया में प्लानिंग की कमी और घोर जहालत का सटीक नमूना है. पर चूंकि […]

You May Like
-
23/06/2015
पढऩा है तो आना होगा माओवाद की पाठशाला में
-
17/03/2015
Playing with fire Rajindar Sachar