
5.10.2018 सुकमा ,छतीसगढ
खबर मिल रही है की 22 सितम्बर 2018 को सुकमा जिले के बुरकापल गावं के पटेलपारा से 13 ग्रामीणो को पुलिस ने घरों से उठा लिया और उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की जा रही है . उठाये गए ग्रामीणो के नाम निम्न हैं,
1-सोढ़ी गंगा पिता नंदा
2- मडकम मासा पिता कोसा
3- माड़वी भीमा पिता जोगा
4- माड़वी हूँगा पिता कोसा
5- सोढ़ी गंगा पिता हूँगा
6- मडकम हिड़मा पिता नंदा
7- मुचाकी मुका पिता हिड़मा
8- मुचाकी नंदा पिता मुका
9- वंजाय नंदा पिता गंगा
10- वंजाय पोज्ज पिता गंगा
11- सोढ़ी भीमा पिता बोज्जा
12- मोडियाम सुक्का पिता बोज्जा
13- माड़वी भीमा पिता पावा
ऐसे ही 23 ग्रामीण को रविवार 30.9.2018 सुबह 6 बजे उनके घरों से उठाकर पुलिस बल ले गए थे. अभी तक उनको ना ही वापिस लेकर आये है और न ही उनको कही पेश किया है. अभी मालूम हुआ है की निम्न 23 लोगों को भी बुर्कापाल केम्प ले गए हैं ,और उनके साथ भी मारपीट की जा रही है. इन 42 लोगों को अभी तक किसी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है और न ही रिहा किया गया है.
30 सितम्बर को पकडे गए ग्रामीण निम्न है,
1. दुद्दी हूँगा पिता सुक्का, दोर्लापारा
२. मडकाम केसा पिता लखमा, कर्रेपारा
३. वन्जाम हूँगा पिता नंदा, कर्रेपारा
४. माडवी सोमरा पिता हिंग, कर्रेपारा
५. वन्जाम केशा पिता नंदा, कर्रेपारा
6. माडवी सिंघा पिता पोज्जा, कर्रेपारा
७. मुचाकी हिंगा पिता पोदा, हिर्रपारा
८. मुचाकी बुधरा पिता पोज्जा, हिर्रपारा
9. वन्जाम सोमरा पिता अंडा, हिर्रपारा
१०. माडवी सोमरा पिता भीमा, हिर्रपारा
११. रवा हिडमा पिता अंडा, हिर्रपारा
१२. मीडियम लकमें पिता गंगा, गोव्ड़ेपारा
१३. माडवी हिडमा पिता भीमा , गोव्ड़ेपारा
१४. मडकाम हिडमा पिता भीमा, गोव्ड़ेपारा
15. माडवी हड्मा पिता भीमा, ताडेमपारा
१६. माडवी देवे पिता सिंघा, ताडेमपारा
१७. मद्काम सुला पिता जोग, दर्रापारा
18, माडवी गंगा पिता हूँगा, दर्रापारा
१९. माडवी पोज्जा पिता हदमे, दर्रापारा
20. सोड़ी कोसी पिता केशा, मर्यापारा
२१. सोड़ी हुर्रा पिता गंगा, मार्यपारा
२२. बाड़्से नंदा पिता कोसा, पटेलपारा
23. बाड़्से आयता पिता हड्मा, पटेलपारा
**
Leave a Reply